नौकरानी को घर में चोरी करते पकड़ा तो गला दबा कर हत्या का किया प्रयास, एफआईआर दर्ज
लखनऊ। पीजीआई अस्पताल में संविदा पर तैनात नर्स ने नौकरानी को घर में चोरी करते पकड़ लिया। विरोध पर आरोपी ने नर्स को धक्का दे दिया। उनका गला दबा कर हत्या का प्रयास करने की कोशिश की। घटना में उनकी कमर की हड्डी टूट गई। शनिवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीजीआई के पंचम खेड़ा में अपर्णा अवस्थी पति दुर्गेश सिंह व बच्चों के साथ रहती हैं। अपर्णा पीजीआई अस्पताल में संविदा नर्स हैं। बीते मंगलवार को अपर्णा के बच्चे स्कूल व पति कुछ काम से बाहर गए हुए थे। नर्स घर में अकेली थीं। अपर्णा के मुताबिक दोपहर करीब 12.30 बजे वह अपने कमरे में सो रही थीं। तभी खटपट की आवाज आने पर उनकी आंख खुल गई।
उन्होंने देखा कि मोहनलालगंज के भोला खुर्द केवली गांव निवासी नौकरानी गुडई उनके कमरे में रखी अलमारी से रुपये चुरा रही थी। अपर्णा ने जब विरोध किया तो गुडई ने गाली-गलौज करते हुए उनके बाल पकड़कर उन्हें धक्का दिया और फर्श पर गिरा दिया। जब तक वह उठ पातीं तभी नौकरानी अपर्णा के ऊपर चढ़ गईं। गला दबा कर उनकी हत्या करने की कोशिश करने लगी। चीख पुकार सुन घर पहुंचे पड़ोसियों ने उनकी जान बचाई। इस बीच आरोपी गुडई पीड़िता को धमकाते हुए भाग निकली। हमले वह काफी चोटिल हो गईं। लोगों ने घटना की जानकारी उनके पति को दी।
पड़ोसियों ने अपर्णा को एपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचया। यहां जांच में उन्हें पता चला कि उनकी कमर की हड्डी टूट गई है। पीड़िता ने आरोपी नौकरानी की शिकायत पीजीआई पुलिस से की है। इंस्पेक्टर पीजीआई रविशंकर त्रिपाठी के मुताबिक केस दर्ज कर नौकरानी की तलाश की जा रही है।