
नंदा गौरा योजना का लाभ दिलाने के नाम पर मांगी थी रकम, सतर्कता टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
देहरादून/टिहरी। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। टिहरी गढ़वाल ज़िले में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नंदा गौरा योजना के तहत लाभ दिलाने के नाम पर 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सतर्कता अधिष्ठान की हल्द्वानी टीम द्वारा अंजाम दी गई।
टोल फ्री नंबर पर शिकायत के बाद कार्रवाई
शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर 1064 पर सूचना दी थी कि उसकी बहन को नंदा गौरा योजना के तहत 40,000 रुपये की सहायता राशि दिलाने के लिए एक आंगनबाड़ी कर्मी द्वारा 2000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद 5 मई 2025 को टिहरी के शिव मंदिर के पास स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र में छापेमारी की गई।
छापे के दौरान सतर्कता टीम ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके पास से रिश्वत की पूरी राशि बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।