अपराध
बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर की हत्या

बिहार। बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बंजरिया थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान अगरवा निवासी कृष्णा सहनी के रूप में की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कृष्ण सहनी हरसिद्धि से लौट रहे थे। इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अचानक उनपर गोली चलानी शुरू कर दी। गोली चलते ही वहां आसपास के लोग जुट गए।
गोली मारकर अपराधी घटनास्थल से फरार हो गये। स्थानीय लोगों ने उसने आननफानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सदर,सीआई, थानाध्यक्ष और डीआईयू की टीम घटनास्थल पर पहुँच गई। मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी सदर ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। प्रथम दृष्टया पैसे के लेन देन को लेकर घटना की बात सामने आ रही है।