शराब के नशे में धुत दो युवकों ने एक युवक की बोतल से गला रेतकर की हत्या
दिल्ली- एनसीआर। होली के दिन शराब के नशे के खुमार में दो युवकों ने रोडरेज के दौरान एक युवक की बोतल से गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान आशीष (26) के रूप में हुई है। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। वारदात के कुछ ही घंटों बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर उनको दबोच लिया गया।
आरोपियों पर पहले भी दर्ज है मामला
पकड़े गए आरोपियों की पहचान इंदिरापुरम, गाजियाबाद निवासी पंकज कुमार सिंहा (30) औश्र मंडावली, दिल्ली निवासी जीतू (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पहले एक-एक आपराधिक मामला दर्ज है।
विकास ने बयां की वारदात की कहानी
पुलिस ने आशीष के दोस्त विकास के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया। उसने अपने बयान में बताया है कि वारदात के समय वह और आशीष होली खेलने के बाद वापस खोड़ा कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में आरोपियों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। विरोध करने पर आरोपियों ने झगड़े के दौरान आशीष की बोतल से वारकर हत्या कर दी।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि कल्याणपुरी इलाके में एक युवक का बोतल से गला रेत दिया गया है। खबर मिलने के बाद फौरान कल्याणपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक घायल को मैक्स अस्पताल ले जाया जा चुका था।
पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि आशीष की मौत हो चुकी है। अस्पताल में चश्मदीद और आशीष का दोस्त विकास मिला। उसने बताया कि आशीष भारत नगर खोड़ा कॉलोनी में रहता है। इसके परिवार में माता-पिता और तीन भाई है। वह अपने पिता के साथ नोएडा सेक्टर-9 में बीड़ी सिगरेट का खोखा लगाता था।
वारदात के समय वह दोस्तों के साथ होली खेलकर लौट रहा था। इस बीच जैसे ही यह लोग एनएच-24 के कट पर पहुंचे। इस बीच बाइक सवार दोनों लड़कों ने इनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। बाद में उल्टा दोनों झगड़ा करने लगे। विरोध करने पर अचानक एक आरोपी ने शराब की बोतल से पहले आशीष के सिर पर वार दिया।
इससे बोतल टूट गई। इसके बाद आरोपियों ने टूटी बोतल से आशीष का गला रेत दिया। वारदात के बाद दोनों अपने पल्सर बाइक से भाग गए। फौरन मामला दर्ज कर एसएचओ कल्याणपुरी मुकेश बालियान, एटीओ इंस्पेक्टर दीपक कुमार व अन्यों की टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल भी कर लिया।