पूर्व सरपंच के घर में घुसकर दो युवकों ने चलाई गोलियां, बाल- बाल बची जान, आरोपी गिरफ्तार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

पूर्व सरपंच के घर में घुसकर दो युवकों ने चलाई गोलियां, बाल- बाल बची जान, आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा। हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री जसविंद्र सिंह संधू के बेटे गगनदीप के घर पर फायरिंग हुई है। फायरिंग करने वाले दो हमलावर थे, जोकि नशे के आदी बताए जा रहे हैं, जिनको काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया गया है। हमले की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जबकि पूर्व मंत्री का बेटा हमले में बाल-बाल बच गया। मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हमलावरों ने गगनदीप के भाई के कहने पर वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस को दी शिकायत में पूर्व कृषि मंत्री के बेटे व गांव गुमथला गढू के पूर्व सरपंच गगनदीप ने बताया कि रविवार को उनके घर के बाहर दो युवक हुड़दंग कर रहे थे, जिसकी सूचना उनके वाहन चालक ने दी। इसके बाद घर के दरवाजे बंद कर दिए गए। कुछ समय बाद इन युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इनमें से एक युवक ने दीवार को फांदकर अंदर घुस देसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। उन्होंने कमरा बंद कर जान बचाई। इसी बीच हमलावर फरार हो गए, जिनकी तलाश करते हुए सोमवार को उन्होंने हमलावर काबू कर पुलिस को सौंप दिए।

गगनदीप के भाई से हुई थी हमलावरों की मुलाकात
जांच अधिकारी सिंगारा ने बताया कि दोनों हमलावरों ने पूछताछ में माना कि वे नशे के आदी हैं। दोनों हमलावरों की मुलाकात गगनदीप के रिश्ते में भाई हरकिरत से पंजाब के नशा मुक्ति केंद्र में हुई थी, जहां पर हमलावरों को उसने बताया कि उसका भाई उनसे रंजिश रखता है। दोनों ने नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आने के बाद अपने दोस्त को दिया वादा निभाने के लिए गगनदीप के घर पर हमला कर दिया। आरोपियों की पहचान सुखजोत वासी क्योड़ा जिला होशियारपुर व जसंवत वासी जिला कपूरथला, पंजाब के रूप में हुई है। दोनों हमलावारों को अदालत में पेश करने उपरांत जेल में भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button