राजीव चौक मेट्रो पर दो युवकों ने पुलिसकर्मी से की मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार  - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधदिल्ली/एनसीआर

राजीव चौक मेट्रो पर दो युवकों ने पुलिसकर्मी से की मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस को धमकाते हुए बोले युवक – ‘हम पुलिस से नहीं डरते’

दिल्ली। दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार रात उस समय अफरातफरी मच गई जब टिकट विवाद को लेकर दो युवकों ने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया। मामूली जुर्माने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर टिकट से जुड़े विवाद ने मंगलवार रात एक बड़ा मोड़ ले लिया, जब दो युवकों ने दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों ने युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे और उग्र हो गए। दोनों ने खुद को सोनीपत (हरियाणा) के रहने वाले कमल और हिमांशु बताया और धमकी भरे लहजे में कहा कि वे पुलिस से नहीं डरते।

हंगामा उस समय शुरू हुआ जब दोनों युवक टिकट में अधिक पैसा कटने की शिकायत लेकर स्टेशन कंट्रोलर से उलझ पड़े। जांच में सामने आया कि ज्यादा देर तक मेट्रो परिसर में रुकने के चलते उन्हें 95 रुपये जुर्माना देना पड़ा। जब पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप किया, तो हिमांशु ने उप निरीक्षक श्री राम (57) पर हमला कर दिया, जिससे उनकी नाक से खून निकलने लगा। बीच-बचाव करने आए हवलदार सुले चंद से भी दोनों ने धक्का-मुक्की की।

इस बीच, अफरा-तफरी का फायदा उठाकर आरोपी भागने लगे। हालांकि हवलदार ने पीछा कर हिमांशु को पकड़ लिया, जबकि कमल फरार हो गया। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button