युवती को जिंदा जलाने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

शादी से इनकार पर प्रेमी ने साथियों संग मिलकर की निर्मम हत्या
हरियाणा। झज्जर जिले के साल्हावास थाना क्षेत्र के गांव धारौली में 27 अप्रैल को एक घर में आग लगाकर हिमांशी उर्फ निधि की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में पहले ही एक आरोपी — मृतका की बहन कोमल के जेठ — को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब पुलिस ने दो अन्य आरोपियों, आशीष निवासी मोहम्मदपुर (जिला रेवाड़ी) और विकास निवासी नंगलाबरी (जिला इटावा, उत्तर प्रदेश), को भी काबू कर लिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि 27 अप्रैल की रात गांव धारौली में एक मकान में आग लगने की सूचना मिली थी। इस घटना में दो सगी बहनें झुलस गईं थीं — जिनमें हिमांशी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कोमल को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने टीम सहित घटनास्थल का निरीक्षण किया। एफएसएल की टीम ने भी मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। जांच में सामने आया कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या की सोची-समझी साजिश थी।
आरोपी नरेंद्र की दोस्ती मोहम्मदपुर निवासी आशीष से थी, जिसने आगे विकास को इस साजिश में शामिल किया। नरेंद्र ने आशीष से बताया कि वह हिमांशी से शादी करना चाहता है, लेकिन मना किए जाने पर उसने हत्या की योजना बनाई। इसके लिए उन्होंने एक कार का इंतजाम किया और नंबर प्लेट पर शैंपू और मिट्टी लगाकर पहचान छिपाई।
तीनों आरोपी 27 अप्रैल की रात को धारौली पहुंचे और कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम दिया गया। मौके से भागने के लिए प्रयुक्त वाहन विकास के पास से बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को झज्जर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में और भी आरोपियों की संलिप्तता की जांच कर रही है।