दो मासूम बच्चों की चाकू मारकर की हत्या, फिर छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

तेलंगाना। महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि गजुलारामरम के बालाजी लेआउट इलाके में 35 वर्षीय महिला ने अपने दो बच्चों को चाकू घोंप दिया और इमारत की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
बालानगर के सहायक पुलिस आयुक्त जी हनुमंत राव ने बताया कि कल शाम करीब 4 बजे गजुलारामरम के बालाजी लेआउट में 35 वर्षीय तेजा नामक महिला ने अपने दो बच्चों अर्शिथ रेड्डी (11 वर्ष) और आशीष रेड्डी (6 वर्ष) को चाकू घोंपकर मार डाला और बाद में इमारत की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण मृतक महिला और उसके बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं प्रतीत होती हैं। उसका अपने पति से भी झगड़ा चल रहा था और उसकी मानसिक स्थिति कथित तौर पर अस्थिर थी। हमने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं।