बीमा पॉलिसी कराने के नाम पर दो करोड़ 67 लाख रूपये की ठगी करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, साईबर सेल गौतमबुद्धनगर और थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए बीमा पॉलिसी कराने के नाम पर दो करोड़ 67 लाख रूपये की ठगी करने वाले दो अभियुक्तों करुणेश कुमार द्विवेदी पुत्र रमाकान्त द्विवेदी निवासी ग्राम पैकोली बाबू थाना हाटा जिला कुशीनगर वर्तमान निवासी श्रीबालाजी एन्क्लेव पटियाला रोड थाना जीरकपुर मोहाली पंजाब, अनिल शर्मा पुत्र विजय कुमार उपाध्याय निवासी ग्राम बोलिया थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश वर्तमान पता मकान नंबर 211 बादल कालोनी थाना जिरकपुर मोहाली पंजाब को जयपुरिया प्लाजा सेक्टर 31 से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वर्ष 2020 में सुरेन्द्र कुमार बंसल जो कि एस्कोर्ट ग्रुप से वर्ष 2005 में सेवानिवृत हुए थे। इनके फोन पर ठगों द्वारा काल कर इन्श्योरेंस पालिसी पूर्ण होने तथा फंसे हुए पॉलिसी के पैसे को निकालने का लालच देकर पीड़ित के खाते से दो करोड़ 67 लाख रूपये अपने विभिन्न 14 खातों में ट्रान्सफर कराने की घटना घटित की गयी थी। इस सम्बन्ध में पीड़ित सुरेन्द्र कुमार बंसल की पुत्री द्वारा थाना सेक्टर 20 नोएडा पर मुकदमा अपराध संख्या 761/2020 धारा 420,406, 34 भादवि व 66 आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत कराया गया था। उक्त घटना के अनावरण हेतु साईबर सेल व थाना सेक्टर 20 की संयुक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम कर उक्त घटना का अनावरण करते हुए उपरोक्त दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त करुणेश कुमार द्विवेदी व अनिल शर्मा जनपद कुशीनगर के पैकोली कस्बे से भोले भाले लोगों को भ्रमित कर उनके नाम से सिम खरीद लेते थे। तथा अपने साथियों दुष्यन्त राणा,जितेन्द्र राणा,कैलाश उर्फ सोनी, शरद ठाकुर, आदित्य आदि के साथ मिलकर अपने प्रोफेशन के माध्यम से पूर्व से ही एकत्रित की गई बंद पॉलिसी धारकों के डेटा में से नाम व नम्बर सर्च कर कॉल करते थे। तथा पॉलिसी धारक को झूठा प्रलोभन देकर की उसकी पॉलिसी मैच्योर हो चुकी है और पॉलिसी का पैसा वापस कराने का झांस देते थे।अभियुक्तगण शातिर किस्म के जालसाज अपराधी हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।