ऑनलाइन टास्क और इन्वेस्टमेंट के नाम पर साइबर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

टेलीग्राम लिंक से शुरू हुआ ठगी का खेल
ठगों ने पहले लौटाए पैसे, फिर उड़ा लिए लाखों रुपये
हरियाणा। साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन टास्क और इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने के मामले में राजस्थान के नागौर जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खिमसर के प्रेम नगर निवासी जितेन्द्र और मेघवाल मोहल्ला निवासी भूराराम के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी जितेन्द्र का बैंक खाता साइबर ठगी में इस्तेमाल किया गया था, जिसमें वीरपाल नामक व्यक्ति के खाते से करीब ₹5.38 लाख की राशि ट्रांसफर की गई थी। भूराराम ने यह खाता साइबर ठगों को कमीशन पर उपलब्ध कराया था।
पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी जितेन्द्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि भूराराम को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
ठगी की शुरुआत टेलीग्राम लिंक से हुई
गांव मैलावास निवासी शिकायतकर्ता वीरपाल को 14 अप्रैल को मोबाइल पर एक मैसेज मिला, जिसमें घर बैठे पैसे कमाने का लालच दिया गया था। लिंक क्लिक करने पर वह टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ गया। शुरुआत में आरोपियों ने भरोसा दिलाने के लिए ₹16,000 के बदले ₹42,000 वापस किए। इसके बाद विभिन्न खातों में कुल ₹20.20 लाख की राशि ट्रांसफर करवा ली गई।
जब वीरपाल ने पैसा वापस मांगा, तो उससे और पैसे मांगे गए, जिससे उसे ठगी का शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।