किशोरी का पकड़ा हाथ, विरोध करने पर फेंका खौलता तेल, दो आरोपी गिरफ्तार

गला दबाकर की हत्या करने की कोशिश
बरेली। थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम शोहदे ने सरेराह किशोरी का हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर शोहदे ने मोमोज के ठेले पर कड़ाही में खौलता तेल किशोरी पर फेंक दिया। गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार शाम गांव निवासी किशोरी पड़ोसी के घर लड्डू गोपाल को लेने गई थी। लौटते समय रास्ते में नन्हे ने उसका हाथ पकड़कर रोक लिया।
किशोरी ने विरोध किया तो नन्हे के साथी अंकित ने पास में खड़े मोमोज के ठेले पर कड़ाही में उबल रहे तेल को उसके ऊपर फेंक दिया। खौलता तेल किशोरी की गर्दन और हाथ पर पड़ा तो वह झुलस गई। शोहदों ने गला दबाकर किशोरी की हत्या करने की कोशिश भी की। शोर मचने पर जब लोग जुटने लगे तो भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।