हरियाणा। रेवाड़ी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने के मामला सामने आया है। थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहल्ला छिप्पटवाड़ा निवासी विजय व जैनपुरी निवासी नितिन के रूप में हुई है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा था कि आरोपियों ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे गाड़ी में बैठा लिया और गाड़ी में उसके साथ छेड़छाड़ किया।
जब आपत्ति जताई तो आरोपी नितिन गाड़ी को निजी होटल के पास ले गया और कहा कि नौकरी पक्की हो गई है। इसके बाद आरोपी नितिन उसे होटल के अंदर ले गया और जबरदस्ती शराब पिलाई। नशे की हालत में आरोपी नितिन ने दुष्कर्म किया।