नोएडा में महाधमाका: आज ढहा दिए जाएंगे Twin Towers, जानें- कौन से रूट रहेंगे बंद, ट्रैफिक कहां होगा डायवर्ट? - न्यूज़ इंडिया 9
ग्रेटर नोएडा

नोएडा में महाधमाका: आज ढहा दिए जाएंगे Twin Towers, जानें- कौन से रूट रहेंगे बंद, ट्रैफिक कहां होगा डायवर्ट?

नोएडा। नोएडा के ट्विन टावर आज दोपहर गिराए जाएंगे। विस्फोट का समय ढाई बजे (02:30 बजे) है। इस दौरान बिल्डिंग के आसपास धारा-144 लगाई है। साथ ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ज लागू किया है। सेक्टर-93ए स्थित दोनों टावर के ध्वस्तीकरण के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।

डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा का कहना है कि यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। नोएडा जागरण संवाददाता के अनुसार-

यह मार्ग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक पूरी तरह बंद रहेंगे-

  • श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर-92 रतिराम चौक दोनों मार्ग।
  • एटीएस तिराहा से गेझा फल/सब्जी मंडी तिराहा तक मार्ग।
  • सेक्टर-128 से श्रमिक कुंज चौक तक फरीदाबाद फ्लाईओवर।
  • एल्डिको चौक से सेक्टर-108 की ओर दोनों मार्ग व सर्विस रोड।
  • श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर-132 की ओर फरीदाबाद फ्लाईओवर।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रहेगा डायवर्जन (दोपहर 2:15 बजे से 2:45 बजे)-

  • नोएडा से ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वाहन चालकों को सिटी सेंटर, सेक्टर-71 होकर गंतव्य की ओर जाना पड़ेगा।
  • नोएडा से ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को फिल्मसिटी फ्लाईओवर से एलिवेटेड रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वाहन चालकों को एलिवेटेड रोड से होकर सेक्टर-60, सेक्टर- 71 होकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ेगा।
  • नोएडा से ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाला यातायात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे व सर्विस रोड को फरीदाबाद फ्लाईओवर से पहले सेक्टर-82 कट के सामने पूर्ण बंद किया जाएगा। वाहन चालकों को गेझा तिराहा, फेज-2 होकर अपने गंतव्य की ओर जाना होगा।
  • ग्रेटर नोएडा से नोएडा व दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों को परी चौक से सूरजपुर की ओर जाना होगा। वाहन चालक सूरजपुर, यामाहा, फेज-2 और बिसरख, किसान चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे व ग्रेटर नोएडा से नोएडा व दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों को यमुना एक्सप्रेस-वे के ऊपर जीरो प्वाइंट से परी चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वाहन चालकों को परीचौक, सूरजपुर, यामाहा, फेज-2 और बिसरख, किसान चौक होकर गंतव्य की ओर जाना पड़ेगा।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे व ग्रेटर नोएडा से नोएडा और दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे व सर्विस रोड सेक्टर-132 के सामने पूरी तरह बंद किया जाएगा। वाहन चालकों को सेक्टर-132 के अंदर से होकर पुश्ता रोड से गंतव्य की ओर जाना पड़ेगा।

इन मार्गों पर सुबह सात बजे से लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन-

    • एनएसइजेड की ओर से एल्डिको चौक से सेक्टर-108 की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर डायवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
    • एनएसइजेड, सेक्टर-83 की ओर से आकर सेक्टर-92 चौक से श्रमिक कुंज की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जाएगा।
  • सेक्टर-105 की ओर से आकर श्रमिक कुंज सेक्टर-93 चौक से सेक्टर-92 की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-108 चौक से गेझा तिराहा की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जाएगा।
  • हाजीपुर, सेक्टर-105, 108 से एल्डिको चौक होकर सेक्टर-83, एनएसइजेड फेज-2 की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-105 व सेक्टर-108 चौक से गेझा तिराहा की ओर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
  • सेक्टर-82, श्रमिक कुंज से फरीदाबाद फ्लाईओवर का प्रयोग कर सेक्टर-132 की ओर जाने वाला यातायात को सेक्टर-108 यूटर्न से सेक्टर-108, 105 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जाएगा।
  • सेक्टर-132 की ओर से आकर फरीदाबाद फ्लाईओवर का प्रयोग कर सेक्टर-82 की ओर जाने वाला यातायात फ्लाईओवर से पूर्व सेक्टर-128 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जाएगा।
  • सभी डायवर्जन बिंदुओं से इमरजेंसी वाहनों एंबुलेंस आदि को सकुशल पास कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button