ट्रैक्टर चालक को गोली मारकर गंभीर रूप से किया घायल, हमलावरों की तलाश जारी

बेगूसराय। अपराधियों ने एक ट्रैक्टर चालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली लगने के बाद घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, गोली लगने से घायल युवक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर वार्ड-5 निवासी विशो यादव के 24 वर्षीय पुत्र ज्योतिष कुमार के रूप में हुई है। ज्योतिष ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। घटना के वक्त वह पैदल जा रहा था, तभी दो बदमाशों ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया, तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में उठाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, इस वारदात में अवैध खनन माफिया का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। ट्रैक्टर चालक ज्योतिष कुमार ने भी इस संबंध में संकेत दिया है। अवैध खनन को लेकर जिले में पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें विरोध करने वालों को अपराधियों ने निशाना बनाया है।
घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें पहले सिर्फ मारपीट की सूचना मिली थी, लेकिन अब मामले की गहराई से जांच की जा रही है। मटिहानी थाना पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।
इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन माफिया और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।