तीन माह की बच्ची की गला दबाकर हत्या, कातिल मां गिरफ्तार

एटा। एक मां ने अपनी ही तीन माह की दुधमुंही बच्ची की गला दबाकर जान ले ली। ये देख घरवालों के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कातिल मां को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
थाना बागवाला के गांव ईशेपुर में तीन माह की मासूम बच्ची की हत्या से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि आरोपी महिला की ससुराल अलीगढ़ के गांव रतरोई थाना गंगीरी में है। वो होली पर मायके आई थी। तभी से वो अपने मायके में ही रह रही है। मंगलवार को उसने तीन माह की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। ये देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार करने के साथ ही बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं बच्ची की मौत की सूचना पर ससुराल से पति और ससुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। मासूम के शव को देखकर पिता बिलखने लगा। वहीं पुलिस पूछताछ के दौरान बताया गया कि महिला मानसिक रूप से परेशान है। इसी वजह से उसने अपनी बच्ची की जान ले ली।