अपराध
बाइक सवार तीन बदमाशों ने दुकान के बाहर बैठे व्यक्ति पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बाल- बाल बची जान

पंजाब। फिरोजपुर शहर में नगर काउंसिल के एमसी मोंटी पर बाइक सवार तीन शातिरों ने गोलियां दागी। हमले में मोंटी बाल बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार, मोंटी अपनी दुकान के बाहर बैठे हुए थे। तभी स्प्लेंडर बाइक पर तीन नौजवान सवार होकर आए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दागने लगे। निशाना चूक जाने से मोंटी की जान बच गई।
मोंटी ने बताया कि बाइक पर तीन लोग सवार थे, जो सबसे पीछे बैठा था उसने गोलियां दागी। उसके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। जो बाइक चला रहा था उसने सिर पर काली टोपी पहनी हुई थी। उनका कहना है कि मंगलवार की रात को शहर में ही गोलियां दागकर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी और शहर का माहौल इतना खराब है कि प्रत्येक व्यक्ति परेशान हैं। शहर में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।