बारात में घुसकर दूल्हे पर किया हमला, तीन गिरफ्तार

एकतरफा प्रेम में डूबे युवक ने दोस्तों संग मिलकर रची साजिश
कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में 2 मई की रात एक शादी समारोह उस समय हंगामे में बदल गया जब घोड़ी पर बैठे दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। प्रेम-प्रसंग से जुड़ी इस घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इलाके में आरोपियों का जुलूस भी निकाला, जिससे लोगों में कानून का भय बना रहे।
देवली मांझी थानाधिकारी सुरेश मीणा ने जानकारी दी कि 3 मई को घायल दूल्हे लक्ष्मीनारायण ने अस्पताल में दिए बयान में बताया कि उसकी शादी खातीखेड़ा गांव की मीनाक्षी से तय हुई थी। जब 2 मई की रात बारात गांव में पहुंची और वह घोड़ी पर सवार था, तभी कुछ युवकों ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद वह नीचे गिर पड़ा और घायल हो गया।
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी विष्णु बैरवा को खातीखेड़ा गांव से गिरफ्तार किया। साथ ही, उसके दो सहयोगी—रोहित (निवासी बृजलिया) और सानू—को भी पकड़ा गया।
जांच में खुलासा हुआ कि विष्णु मीनाक्षी से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। जब उसकी शादी लक्ष्मीनारायण से तय हुई, तो गुस्से और जलन में आकर विष्णु ने अपने दोस्तों के साथ शराब पी और फिर बारात में घुसकर दूल्हे पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू लगने से दूल्हे की पीठ पर गंभीर चोटें आईं। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।