शादी समारोह में विवाद बना हत्या की वजह, तीन आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश। सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। यह घटना एक शादी समारोह के दौरान हुई कहासुनी के बाद हुई, जिसमें मामूली विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया और जानलेवा हमला कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, पिठौरिया निवासी शरद तिवारी और बंटी रजक के बीच एक शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद के दौरान शरद तिवारी ने बंटी रजक को थप्पड़ मार दिया, जिससे बंटी और उसके साथी विनोद रजक व देवेंद्र रैकवार आगबबूला हो गए।
गुस्से में तीनों ने मिलकर शरद तिवारी की हत्या की साजिश रची। उन्होंने योजना के तहत शरद को पकड़ा और पिठौरिया रोड पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद तीनों आरोपियों ने शव को एक पिकअप वाहन में रखकर सुनसान स्थान पर फेंक दिया ताकि सबूत मिटाया जा सके।
घटना की जानकारी मिलते ही बांदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी गजेंद्र बुंदेला ने बताया कि बंटी रजक, विनोद रजक और देवेंद्र रैकवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी है।
इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। युवक की हत्या से आहत परिजनों और ग्रामीणों ने बांदरी-जरूआखेड़ा रोड पर चक्काजाम कर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और कार्रवाई का भरोसा दिलाकर जाम खुलवाया।