गांव के प्रमुख मंदिर में सेंधमारी, गर्भगृह से सोने के बहुमूल्य आभूषण चुराकर फरार हुए चोर

राजस्थान। जोधपुर जिले के जसोल थाना क्षेत्र के आसोतरा गांव में धार्मिक आस्था को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। गांव के ऐतिहासिक मां आकाश देवी मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाते हुए गर्भगृह से सोने के बहुमूल्य आभूषण चुरा लिए, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।
जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने आसोतरा गांव के प्रमुख चौराहे पर स्थित मां आकाश देवी मंदिर को निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ा और गर्भगृह में प्रवेश कर देवी प्रतिमा पर चढ़े कीमती स्वर्ण आभूषण चोरी कर लिए।
सुबह करीब 5:30 बजे जब मंदिर के पुजारी पूजा के लिए पहुंचे, तो उन्होंने ताले टूटे हुए पाए। गर्भगृह में जाने पर देखा कि मूर्ति के सभी आभूषण गायब हैं। उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना गांव के सरपंच को दी, जिसके बाद जसोल थाने को भी अवगत कराया गया।
पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में रात करीब 2 बजे कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं हैं, जिनके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस घटना से पूरे गांव में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने इसे धार्मिक भावनाओं पर चोट बताया है और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग के साथ-साथ मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की भी अपील की है। उनकी मांगों में रात्रि गश्त बढ़ाने, उन्नत सीसीटीवी कैमरे लगाने और गांव स्तर पर चौकीदार नियुक्त करने जैसे सुझाव शामिल हैं।
जसोल थाना प्रभारी के अनुसार, चोरों ने जिस प्रकार से मंदिर में घुसपैठ की, उससे यह घटना पूर्व नियोजित प्रतीत होती है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि अपराधियों को मंदिर की आंतरिक व्यवस्था की जानकारी पहले से थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तकनीकी साक्ष्य जुटाकर संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
गौरतलब है कि मां आकाश देवी मंदिर क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां आस-पास के दर्जनों गांवों से श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं। इस घटना से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है और अब वे एकजुट होकर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं, यदि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया।