केशव नगर। कोतवाली थाना क्षेत्र के केशव नगर में नकाबपोश युवकों द्वारा एक चाय वाले पर हमला करने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने बीती रात युवक को सुनसान सड़क पर घेरकर सरियों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसके हाथ-पांव टूट गए और कमर में भी गंभीर चोटें आई हैं। बदमाशों ने युवक को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।
घटना रात करीब 10 बजे की है, जब 26 वर्षीय प्रभुराम पुत्र बहादुरराम देवासी अपनी चाय की दुकान बंद कर घर लौट रहा था। केशव नगर स्थित सेंचुरियन गार्डन के पास सुनसान सड़क पर दो बाइकों पर सवार चार-पांच नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोका और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सरियों से किए गए हमले में उसके हाथ-पांव फ्रैक्चर हो गए और कमर में भी गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने उसे धमकी दी है कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मार दिया जाएगा। घटना के बाद घायल प्रभुराम को स्थानीय बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्रभुराम के अनुसार हमलावर नकाबपोश थे, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी है और ना ही हमले के कारणों का पता लग पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल किशोर सिंह ने बताया कि जांच के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद से पीड़ित का परिवार डरा हुआ है और न्याय की गुहार लगा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा।