युवक ने गर्भवती होने पर किया झूठा निकाह, अब जान से मारने की दे रहा धमकी

फिनाइल पिलाकर जान से मारने की भी कोशिश की
सहारनपुर। इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर प्यार और निकाह। महानगर की रहने वाली युवती ने एक युवक पर संगीन आरोप लगाए हैं। आरोप है कि उसके गर्भवती होने पर पीछा छुड़ाने के लिए झूठा निकाह किया और अब आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है।
सहारनपुर निवासी युवती ने महिला थाने में तहरीर देकर बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती एक युवक से हुई थी। दोनों आपस में प्यार करने लगे। आरोपी युवक ने उसके साथ संबंध बनाए, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई। जब उसने निकाह की बात की तो पहले तो वह मुकर गया, लेकिन दबाव में उसने उससे निकाह कर लिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसका देहरादून ले जाकर जबरदस्ती गर्भपात भी कराया।
इसके बाद उसे फिनाइल पिलाकर जान से मारने की भी कोशिश की गई। आरोपी ने उससे दूरी बना ली। उसने जब इस संबंध में आरोपी के पिता से बात की तो उन्होंने उसे पैसों का इतंजाम करने की बात कही। पीड़िता ने आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ महिला थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।