
समस्तीपुर। उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांद चौर गांव स्थित एक मकई के खेत से एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती की पहचान दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के चक बहुउद्दीन गांव के संजीत दास की पत्नी आभा देवी 35 वर्ष के रूप में की गई है।
हालांकि, वह अपने मायके उजियारपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में बूढ़ी मां के साथ रहती थी। आभा का पति प्रदेश में रहता है। उसके पिता भी घर पर नहीं हैं। घटना की सूचना पर उजियारपुर थाना के साथ ही एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। युवती को बेहरहमी तरीके से शरीर में कई जगहों पर चाकू गोद कर व गला रेत हत्या की गई है।
घटना के संबंध में बतलाया गया है कि महिला रविवार शाम घर से निकली थी। लेकिन रात भर घर नहीं लौटी। घर में बूढ़ी मां आसपास के लोगों को सूचना दी। गांव के लोग इधर-उधर खोजबीन कर ही रहे थे। इसी दौरान मक्का के खेत में शव मिलने की जानकारी मिली। गांव के लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि यह आभा नामक युवती का शव है।
एसपी अशोक मिश्रा ने बतलाया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वह खुद भी मौके पर पहुंचे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। इस घटना में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।