चोर ने थकड़ा मोटा महादेव मंदिर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, हजारों रुपये की नगदी लूटी   - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

चोर ने थकड़ा मोटा महादेव मंदिर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, हजारों रुपये की नगदी लूटी  

राजस्थान। कोटा जिले में मंदिर में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। एक बार फिर शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में चोर ने थकड़ा मोटा महादेव मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर में घुसकर पहले तो चोर ने रेकी की। फिर आसानी से एक घंटे तक चोरी की वारदात को अंजाम देता रहा। वहीं, ये पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोर ने मंदिर परिसर में रखी एक के बाद एक तीन दान पेटियां तोड़ी और उसमें से हजारों रुपये की नकद राशि चोरी कर ली।

मंदिर के महंत दशरथ दास महाराज ने बताया कि सभी लोग परिसर में बने कमरे में सो रहे थे। सुबह देखा तो कमरे का गेट बाहर से लगा हुआ था। किसी तरह गेट को खुलवाया और मंदिर परिसर में दानपेटियों को देखा तो ताले टूटे हए थे और दानपेटियों से नकद राशि भी गायब थी। उसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखा तो एक चोर आसानी से चोरी करता हुआ नजर आया। पहले उसने कमरे का गेट को बाहर से लगा दिया, जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

चोर ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा। उसके बाद उसने मंदिर में प्रवेश किया। पुलिस के मिले सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर आसानी से चोरी करता हुआ नजर आ रहा है। मंहत के अनुसार, दान पेटियों में से चोर ने 20 रुपये की राशि चुराई है। वहीं, पुलिस चोर की तलाशी में जुट गई है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले शहर के प्राचीन दाढ़ देवी मंदिर परिसर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें चोर दान पेटी को ही अपने साथे ले गए थे। वहीं, माताजी की प्रतिमा के पास रखी प्रचीन तलवार भी चोरों ने चुरा ली थी। मंदिर परिसर से 500 मीटर की दूरी पर टूटी दान पेटी मिल गई थी। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस चोरों को अभी तक नहीं पकड़ पाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button