हवा में उड़ रहा था विमान तभी यात्री ने खोल दिया इमरजेंसी गेट, आफत में पड़ी 200 यात्रियों की जान
दुनिया में कहीं भी आना-जाना अब बहुत आसान हो चुका है. विमानों ने तो सफर को और भी ज्यादा आसान बना दिया है. कुछ ही घंटों में दुनिया के एक शहर से दूसरे शहर जाया जा सकता है. लेकिन क्या आपको मालूम है, विमान से सफर के दौरान किसी को भी मौत की याद दिला देने वाला एहसास क्या होता है? इसका जवाब है, जब बीच हवा में विमान का दरवाजा खुल जाए. ऐसा ही कुछ शुक्रवार को South Korea में देखने को मिला है, जिसके बाद यात्रियों की जान हलक में अटक गई.
दरअसल, विमान जब बीच हवा में था, उसी दौरान एक यात्री ने इमरजेंसी एग्जिट लीवर दबा दिया, जिससे गेट खुल गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जो दहला देने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अपनी सीटों को कसकर पकड़कर बैठे हैं. विमान में बैठे लोगों को चीखते-चिल्लाते हुए भी देखा गया है. बच्चों की चीख-पुकार को भी सुना जा सकता है. ये विमान दक्षिण कोरियाई शहर दाएगु जा रहा था. विमान एशियाना एयरलाइंस का था.
https://twitter.com/SaffronDelhite/status/1662018460313088000?s=20
गेट खोलने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
दाएगु एयरपोर्ट पर विमान के लैंड करते ही आपातकालीन टीम तुरंत वहां पहुंची. नौ लोगों की डर के मारे हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें अस्पताल भेजना पड़ा. इन लोगों को सांस लेने में तकलीफ भी हो रही थी. योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी नासमझी की वजह से 194 लोगों का जीते-जी मौत से सामना हो गया. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की उम्र 30 साल बताई गई है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर उसने गेट क्यों खोला.
गेट बंद करने की कोशिश हुई नाकामयाब
दक्षिण कोरिया के ट्रांसपोर्ट मंत्रालय का कहना है कि विमान में सवार कुछ लोगों ने उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, मगर वे कामयाब नहीं हो पाए. विमान में कुल मिलाकर 194 लोग सवार थे. इसमें वो 48 बच्चे थे, जो एक नेशनल स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेने ओल्सन शहर जा रहे थे. इन एथलीट्स में से एक की मां ने बताया कि गेट खुलते ही बच्चे रोने और चिल्लाने लगे. जो लोग दरवाजे के बगल में थे, वो लोग डर के मारे कांपने लगे.
एशियाना एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर दरवाजा कैसे खुल गया. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी दरवाजे के पास बैठे व्यक्ति का कहना है कि उसने बस उसे छुआ ही था कि वो खुद-ब-खुद खुल गया. हालांकि, विमान के बीच हवा में रहने के दौरान दरवाजा खुलने की घटना बहुत दुर्लभ है. मगर ऐसी घटनाएं पहले भी हुई हैं.