ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
ईएमसीटी (एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट ) की मुहिम शिक्षा द्वारा समाज के निर्माण में मदद कर वंचित वर्ग को सशक्त बनाना।
हर रोज़ की तरह ईएमसीटी की ज्ञानशाला में कक्षायें सुचारु रूप से चल रही है साथ ही साथ बच्चो को सर्दियों के कपड़े प्रदान किए जा रहे है। आज उसी क्रम में आज क़रीब 100 गर्म टोपिया बच्चो को में बाटी गई ताकि बच्चो को सर्दियों से बचाव मिले।
ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पांडेय ने बताया की ईएमसीटी की ज्ञानशाला में बच्चो को फॉर्मल स्कूल में जाने वाले बच्चो के पाठ्यक्रम को भी पूरा कराया जाता है। उसके साथ साथ विभिन्न आयु वर्ग के बच्चो को उनकी आयु के हिसाब से शिक्षित किया जाता है। रश्मि पाण्डेय ने बताया शिक्षा समानता को बढ़ावा देती है और एक ऐसे समाज के निर्माण में मदद करती है जो वंचितों वर्ग को सशक्त बनाता है।
आज ज्ञानशाला में सुजीत , दीपा, सिम्मी , रश्मि पांडेय बेबी गिन्नी इत्यादि सदस्यों ने ज्ञानशाला में अपना समय बिताया।