बदमाशों ने बच्ची की जान को बनाया हथियार, लूट लिए लाखों रुपये

एसबीआई से पैसे निकालकर लौट रही महिला से की गई लूटपाट
बिहार। लोहियानगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला से 2 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए। पीड़िता रिद्धि कुमारी अपने पति और बच्ची के साथ एसबीआई से 4.4 लाख रुपये निकालकर घर लौट रही थी। जैसे ही वे लोहियानगर गुमटी से रेलवे पटरी की ओर बढ़े, बदमाशों ने उनकी बच्ची की गर्दन पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी और पर्स में रखे पैसे लूट लिए।
भाग्यवश, रिद्धि के पति की जेब में रखे 2 लाख रुपये सुरक्षित रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 4 मई को झोपड़पट्टी में छापेमारी की, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चाकू और 9,500 रुपये नकद बरामद किए गए।
आरपीएफ ने चलाया था जागरूकता अभियान, लेकिन हालात जस के तस
रेलवे क्षेत्र में लंबे समय से अवैध झोपड़पट्टियाँ बसी हुई हैं, जिन पर समय-समय पर कार्रवाई होती रही है। अप्रैल में आरपीएफ के नए इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने यहां रहने वालों को अपराध से दूर रहने की अपील करते हुए जागरूकता अभियान भी चलाया था। लेकिन 15 दिन बाद ही हुई इस वारदात ने इन अतिक्रमित बस्तियों को लेकर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अतिक्रमण हटाने की कोशिशें विफल
कुछ महीने पहले रेलवे विभाग ने इन अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कोशिश की थी, लेकिन स्थानीय विरोध के चलते अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा। उसके बाद से यह कार्रवाई ठंडी पड़ी है, जिससे अपराधियों को फिर से सिर उठाने का मौका मिला है।