अपराध
बदमाशों ने दिनदहाड़े चलाई स्कॉर्पियो सवार युवक पर गोलियां, इलाके में फैली दहशत

हरियाणा। यमुनानगर के खेड़ी लख्खा सिंह चौकी क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दी। बाइक सवार हमलावरों ने स्कॉर्पियो सवार शेर सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
कैसे हुआ हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेर सिंह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे, तभी खेड़ी लख्खा सिंह चौकी क्षेत्र में बाइक पर आए बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। हालांकि, शेर सिंह को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।