अजमेर : उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की नृशंस हत्या (Kanhaiya Lal Murder Case) के मामले में कार्रवाई का दौर जारी है। हत्या के दोनों आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल (Ajmer High Security jail) में रखा गया है। आरोपियों को अलग-अलग वार्ड में रखा गया है, जहां तीन स्तर की सुरक्षा तैनाती की गई है। साथ ही उनकी हर हरकत पर पल-पल नजर भी रखी जा रही है। वहीं उदयपुर हत्याकांड मामले में लोगों का गुस्सा थमता नहीं दिख रहा। अजमेर के केकड़ी और ब्यावर में शुक्रवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहे।
जेल में सुरक्षा के हैं तगड़े इंतजाम
अजमेर के हाई सिक्योरिटी जेल के अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि गुरुवार देर रात कन्हैयालाल को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को लाया गया। मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को डीएसपी बद्रीलाल कड़ी सुरक्षा के बीच बख्तर बंद गाड़ी में हाई सिक्योरिटी जेल लेकर पहुंचे। पारस जांगिड़ ने कहा कि दोनों आरोपियों का जेल में ही मेडिकल जांच करवा दिया गया है। जेल में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
रियाज-गौस भेजे गए अजमेर जेल
इससे पहले उदयपुर में एनआईए ने आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को न्यायालय में पेश किया था। जहां से उन्हें 13 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश दिए थे। केकड़ी में उदयपुर में कन्हैयालाल की बर्बरता से हत्या करने की घटना को लेकर कई समूहों ने बंद का आह्वान किया था। जिसका हिन्दू संगठन और बीजेपी ने भी समर्थन जताया। शुक्रवार को सुबह से ही सभी बाजार पूरी तरह से बंद रहे।
उदयपुर हत्याकांड को लेकर लोगों में गुस्सा
व्यापारियों ने भी घटना के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की। इसी तरह ब्यावर में विधायक शंकर सिंह रावत और अन्य संगठनों की ओर से बंद का आह्वान किया गया। जिसको लेकर शहर भर में रेडियो से अपील भी करवाई गई। सुबह से ही बंद का असर नजर आया और व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले। ब्यावर में भी व्यापारियों ने घटना के खिलाफ बंद रखा। ब्यावर में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और प्रतिष्ठान बंद रहे।