
पुलिस ने शुरू की जांच
मुजफ्फरपुर। एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक तलाकशुदा महिला के साथ एक ग्रामीण चिकित्सक ने शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक यौन शोषण किया। मामला तब और गंभीर हो गया जब महिला के गर्भवती होने पर आरोपी युवक ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। अब आरोपी युवक महिला को हत्या की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने इस पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
महिला ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया कि वह करजा थाना क्षेत्र की निवासी है। वर्ष 2019 में उसकी शादी नेपाल के रौतहट जिले के एक युवक से हुई थी। तीन वर्षों तक वैवाहिक जीवन बिताने के बाद 2022 में पति से तलाक हो गया। इसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर मायके लौट आई और यहीं रहने लगी।
इसी दौरान गांव में एक ग्रामीण चिकित्सक, जो बच्ची के इलाज के सिलसिले में आता-जाता था, उससे बातचीत बढ़ाने लगा। धीरे-धीरे संबंध गहरे हुए और चिकित्सक ने शादी का प्रस्ताव देकर विश्वास जीत लिया। महिला ने बताया कि आरोपी ने वादा किया कि वह उसे जीवन भर साथ रखेगा और कोई तकलीफ नहीं होने देगा। इसी भरोसे में महिला उसके करीब आ गई और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनने लगे।
महिला का आरोप है कि 2023 में वह गर्भवती हो गई और जब उसने आरोपी से शादी करने के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी उसे एक निजी नर्सिंग होम ले गया और जबरन गर्भपात करवा दिया। इसके बाद उसका व्यवहार बदल गया और अब वह लगातार हत्या की धमकी देने लगा है, जिससे डरी-सहमी पीड़िता कुछ समय के लिए अपने नाना के घर शरण लेने को मजबूर हो गई।
इस संबंध में महिला थाना प्रभारी अंजली कुमारी ने बताया कि महिला द्वारा दर्ज कराए गए आवेदन की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी युवक भी करजा थाना क्षेत्र का ही निवासी है। सभी पहलुओं पर पड़ताल हो रही है और जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।