सीवान। अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर गोलीबारी की यह तीसरी घटना है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। ताजा मामला नौतन थाना क्षेत्र का है, जहां सीवान रजिस्ट्री कचहरी में कार्यरत कातिब नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की गई। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है।
घात लगाकर बैठे अपराधियों ने किया हमला
जानकारी के मुताबिक, नौतन थाना क्षेत्र के रहने वाले नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव रोज की तरह सीवान रजिस्ट्री कचहरी आ रहे थे। जब वह पचलखि गांव के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए सात-आठ अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में गोली लगने से वह घायल हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल नागेंद्र श्रीवास्तव को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
जमीन विवाद के कारण रची गई साजिश
घायल नागेंद्र श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन पर हमला जमीन विवाद के कारण कराया गया है। उन्होंने कहा कि गोली चलाने वालों को मैं नहीं पहचानता। लेकिन जिसने हमला करवाया है, उससे मेरा पुराना जमीन विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान करीब सात-आठ अपराधी मौजूद थे, जिसमें कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ रखा था, जबकि कुछ फायरिंग कर रहे थे।
नागेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि मैं लंबा था, इसलिए खुद को छुड़ाकर भागने में सफल रहा, जिससे मेरी जान बच पाई। हालांकि गोली लगने के कारण मैं गंभीर रूप से घायल हो गया हूं। उन्होंने इस हमले के लिए मोहन चौधरी नामक युवक को जिम्मेदार ठहराया है और पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
इस गोलीबारी की घटना को लेकर नौतन थाना प्रभारी उमेश कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद का लग रहा है। उन्होंने कहा कि घायल के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।
अपराधियों के बढ़ते हौसले से दहशत में लोग
सीवान में लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं ने आम जनता को डरा दिया है। 24 घंटे के भीतर तीसरी घटना होने से यह साफ हो गया है कि अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लोग पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके।
