एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, कनिष्ठ अभियंता को रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

हरियाणा। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) रोहतक की टीम ने झज्जर में कनिष्ठ अभियंता (जेई) को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पब्लिक हेल्थ झज्जर के जेई अंकित को एसीबी टीम ने 48 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा है। आरोपी जेई शिकायतकर्ता से घूस ले रहा था। उसे झज्जर के गुरुग्राम रोड स्थित जलघर से रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जेई को पकड़ने के लिए एसीबी टीम ने ट्रैप लगाया हुआ था।
एसीबी रोहतक की टीम ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के जेई को पेमेंट के भुगतान व एलईडी लाइट संबंधित काम का इंद्राज एमबी में दर्ज करने की एवज में 48 हजार रुपये की रिश्चत लेते राज्य सतर्कता ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ धारा 7/7ए पीसी एक्ट थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रोहतक में दर्ज किया गया है।
एसीबी रोहतक को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ठेकेदार ने आरोप लगाया है कि वह ठेकेदारी का कार्य करता है। उसने जन स्वास्थ्य विभाग झज्जर में सफाई के कार्य का ठेका लिया हुआ है। इस कार्य के लगभग 15 लाख रुपये की पेमेंट के भुगतान व उसके द्वारा किए जा रहे एलईडी लाइट संबंधित कार्य का इंद्राज एमबी में दर्ज करने की एवज में जन स्वास्थ्य विभाग के जेई अंकित ने उससे कुल 88 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी अंकित जेई उपरोक्त के हितेंद्र ठेकेदार के साथ अच्छे संबंध है। इससे पहले भी 18 अप्रैल को अंकित को हितेंद्र ठेकेदार के माध्यम से 26 हजार रुपये नगद पहले भी बतौर रिश्वत दे चुका है। अब उसके द्वारा 48 हजार रुपये की और रिश्वत की मांग की जा रही है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ट्रैप लगाया था। इसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया गया। इस मामले में ठेकेदार ने जेई से संपर्क किया। जेई ने ठेकेदार को गुरुग्राम रोड झज्जर स्थित जलघर के पास बुलाया, जहां से मांगी गई रिश्चत की राशि दी गई। जैसे ही जेई अंकित ने रिश्वत की राशि ली तो एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।