पार्टी के दौरान युवक के सिर में मारी गोली, आरोपी फरार

बिहार। मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर मनियारचक शिल्हा गांव में सोमवार देर रात एक दावत के दौरान गोली चलने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय रवि कुमार उर्फ रावो पासवान के रूप में हुई है, जिन्हें सिर में गोली मारी गई। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गांव के भाजपा नेता बी.आर. अमरेश के घर दावत का आयोजन किया गया था, जिसमें रवि कुमार और उनके पुराने विरोधी छोटू मंडल दोनों को बुलाया गया था। दावत के दौरान ही घर के बाहर चल रही पार्टी में छोटू मंडल ने रवि को सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। परिजन रवि को लेकर मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई रामलाल पासवान की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
रामलाल पासवान ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता अमरेश ने जानबूझकर दोनों पक्षों को एक साथ दावत में बुलाया था, जबकि रवि और छोटू के बीच 2020 से रंजिश चली आ रही थी। पूर्व में भी छोटू ने रवि पर गोली चलाई थी और इसी विवाद में छोटू के ससुर कार्तिक चौधरी की भी हत्या हो चुकी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मामला आपसी रंजिश से जुड़ा है और जांच जारी है।