थाना फेस थ्री पुलिस ने नाबालिग से देहव्यापार कराने व पॉक्सो एक्ट का आरोपी वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
नोयडा संवाददाता, थाना फेस थ्री पुलिस ने नाबालिग से देहव्यापार कराने व पॉक्सो एक्ट का आरोपी वांछित अभियुक्त पवन पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम भराना थाना स्याना जिला बुलन्दशहर हाल पता गली नंबर 8 ममूरा थाना फेस थ्री गौतमबुद्धनगर को बिजली घर के पास सेक्टर 66 ममूरा से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त अभियुक्त थाना फेस थ्री पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 1122/21 धारा 363,बढोतरी धारा 370 भादवि व 16/17 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत वांछित चल रहा था। 2 नवम्बर 2021 को अभियुक्त द्वारा वादिया की पुत्री/पीड़िता उम्र 14 वर्ष के गुम हो जाने के सम्बन्ध में थाना फेस थ्री पर मुकदमा अपराध संख्या 1122/21 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया विवेचना के दौरान पीड़िता के बरामद होने व बयान अन्तर्गत धारा 161/164 सीआरपीसी के अवलोकन से पीड़िता (नाबालिग) को अभियुक्त पवन उपरोक्त द्वारा बहला फुसलाकर ले जाना एवं देहव्यापार करवाने के अपराध की साक्ष्य प्राप्त होने के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 370 भादवि व 16/17 पोक्सो अधिनियम की बढोतरी की गयी थी। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।जिसके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।