स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंक UBS ने की क्रेडिट सुइस के अधिग्रहण की घोषणा
जेनेवा। स्विट्जरलैंड के यूबीएस समूह ने संकटग्रस्त क्रेडिट सुइस बैंक को 3.23 अरब डालर में खरीद लिया है। स्विट्जरलैंड की सरकार ने रविवार देर रात इसकी घोषणा की है। हालिया बैंकिंग संकट के बाद वैश्विक वित्तीय बाजार में भरोसा बढ़ाने के लिए इसे बड़ा कदम माना जा रहा है। यह पूरा सौदा शेयरों पर आधारित है। इसके तहत क्रेडिट सुइस के शेयरधारकों को 22.48 शेयरों के बदले यूबीएस का एक शेयर मिलेगा।
108 अरब डालर की वित्तीय मदद भी दी जाएगी
इस सौदे के तहत स्विट्जरलैंड के सेंट्रल बैंक की ओर से यूबीएस और क्रेडिट सुइस को 108 अरब डालर की वित्तीय मदद भी दी जाएगी। इसके अलावा इस सौदे में किसी भी प्रकार का नुकसान होने पर स्विट्जरलैंड सरकार यूबीएस को नौ अरब स्विस फ्रैंक की भरपाई करेगी। 167 साल पुराने क्रेडिट सुइस बैंक के सामने हाल ही वित्तीय संकट पैदा हो गया था, जिसके बाद स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक ने क्रेडिट सुइट को 54 अरब डालर का कर्ज दिया था।
सिलिकान वैली बैंक के अधिग्रहण पर विचार कर रहा फर्स्ट सिटिजंस
फर्स्ट सिटिजंस बैंकशेयर इंडस्ट्रीज दिवालिया हो चुके सिलिकान वैली बैंक (एसवीबी) के अधिग्रहण पर विचार कर रहा है। ब्लूमबर्ग ने इस घटनाक्रम से परिचित लोगों के हवाले से यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बैंक के अधिग्रहण को लेकर एक अन्य कंपनी भी विचार कर रही है। हालांकि, जब एसवीबी और फर्स्ट सिटिजंस से इस संबंध में प्रतिक्रिया मांगी गई तो कोई उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
बैंकों के दिवालिया होने के बाद एफडीआइसी ने कब्जे में लिया
रायटर्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया था कि फेडरल डिपाजिट इंश्योरेंस कारपोरेशन (एफडीआइसी) ने सिलिकान वैली और सिग्नेचर बैंक के अधिग्रहण के इच्छुक बैंकों से 17 मार्च तक बोलियां जमा करने को कहा था। दोनों बैंकों के दिवालिया होने के बाद एफडीआइसी ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया है। एक सप्ताह पहले भी एफडीआइसी ने सिलिकान वैली बैंक को बेचने का प्रयास किया था, लेकिन वह नाकाम रहा था। एफडीआइसी इस काम में इन्वेस्टमेंट बैंक पाइपर सैंडलर की सेवाएं ले रहा है।