छात्र को पीटा और उसके पिता की काटी नाक, रिपोर्ट दर्ज

हाथरस। सादाबाद थाना क्षेत्र के गांव गूलर बिसवार में ट्यूशन पढ़ने गए छात्र को पीटा और उसके पिता की नाक काट दी गई। घटना के पांच दिन बाद सादाबाद पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में घटना के पीछे पुरानी रंजिश को वजह बताया गया है।
गांव नगला गूलर बिसावर निवासी मुन्नालाल ने अपने गांव के गंगाराम और उसके दो बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुन्नालाल ने बताया कि उसका नाबालिग बेटा 10 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे ट्यूशन पढ़ने के गांव नगला मदारी बिसावर गया था। वहां नामजद भी पढ़ते थे। बेटे को पीटने की सूचना पर वह अपनी बेटी के साथ नगला मदारी जा रहे थे, रास्ते में आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।
चाकू और सरिया से प्रहार किया, जिससे उसकी नाक कट गई। बेटी ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी धक्का देकर गिरा दया। घटना के बाद उसे आगरा रेफर कर दिया गया था। वहां से आने के बाद उसने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।