छोटी सी बहस, बड़ा बवाल- थप्पड़ के बाद चली गोली, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया जब एक युवक ने पहले बहस के दौरान थप्पड़ मारा और कुछ समय बाद पीड़ित के घर के बाहर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
ज्योति नगर थाना क्षेत्र के कर्दमपुरी इलाके में रहने वाले अमित कुमार (28) ने शिकायत दर्ज कराई है कि सोमवार देर रात वह अपने दोस्त साहिल से मिलने पास की पार्किंग में गया था। साहिल के साथ उसका एक और दोस्त जीशान भी मौजूद था। बातचीत के दौरान साहिल और अमित के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिस पर जीशान ने बीच में दखल देते हुए अमित को थप्पड़ मार दिया।
हालांकि मौके पर ही साहिल ने दोनों के बीच मामला शांत करा दिया और सभी वहां से चले गए। लेकिन करीब सवा 12 बजे रात को अमित के घर के बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखने पर अमित ने देखा कि जीशान हाथ में पिस्टल लेकर खड़ा है और उसे छिपाने की कोशिश कर रहा है। अमित को धमकी देकर वह मौके से फरार हो गया।
अमित ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने जांच शुरू की और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है और जीशान की तलाश के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। साथ ही, पुलिस उस दोस्त साहिल से भी पूछताछ कर रही है जो जीशान को लेकर आया था। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।