तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, युवक के सिर और जांघ में लगी गोली

घटना के बाद इलाके में सनसनी, घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज जारी
बिहार। बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक युवक को उसके घर से बुलाकर गोली मारने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन फिलहाल घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
घटना बखरी थाना क्षेत्र के राटन (बैभइन) गांव की है, जहां शनिवार शाम करीब छह बदमाशों ने मिलकर एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक की पहचान बैभइन निवासी ब्रह्मदेव पासवान के पौत्र एवं राजो पासवान के 28 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नीतीश अपने घर से कुछ दूरी पर मौजूद था, तभी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने किसी स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से नीतीश को बाहर बुलवाया। जैसे ही वह घर से बाहर आया, बदमाशों ने अचानक उस पर फायरिंग शुरू कर दी।
नीतीश को दो गोलियां लगी हैं—एक सिर में और दूसरी जांघ में—जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। गोली लगते ही आस-पास के लोग और परिजन उसे तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हमले की वजह क्या थी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल की जांच भी की जा रही है।