प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण
खटीमा। उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा के पास एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जांच में प्रेम संबंधों के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में नंदन्ना काली पुलिया के पास एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवती की पहचान पूजा विश्वास (32), निवासी बंगाली कॉलोनी, नानकमत्ता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पूजा की हत्या उसके प्रेमी मुस्ताक अहमद (25), निवासी ग्राम गौरीखेड़ा, सितारगंज ने की, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है।
जानकारी के अनुसार, पूजा और मुस्ताक की मुलाकात रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन पर हुई थी, जब वे हरियाणा जा रहे थे। दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हुए और बाद में वे गुड़गांव में एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। पूजा हरियाणा में अपनी बहन के साथ एक स्पा सेंटर में कार्यरत थी, जबकि मुस्ताक कैब चलाता था।
कुछ समय बाद मुस्ताक ने अपने घर आकर नवंबर 2024 में किसी दूसरी महिला से शादी कर ली। जब पूजा को इसकी जानकारी हुई, तो वह मुस्ताक के घर पहुंच गई और विरोध जताया। मामला पंचायत तक पहुंचा, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
16 नवंबर 2024 को मुस्ताक, पूजा को खटीमा स्थित अपनी बहन के घर लाया। उसी दिन वह उसे नहर के पास ले गया, जहां उसने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। शव को चादर में लपेट कर नहर किनारे फेंक दिया गया, जबकि सिर को कट्टे में डालकर नहर में फेंका गया। पूजा की बहन पूर्मिला ने जब बहन से संपर्क नहीं हो पाया, तो उसने परिवार को सूचित किया। गुमशुदगी की रिपोर्ट 19 दिसंबर 2024 को हरियाणा के गुड़गांव सेक्टर-3 थाने में दर्ज कराई गई।
हरियाणा पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी मुस्ताक को बुधवार को हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर खटीमा पुलिस के साथ शव बरामद किया। सिर की तलाश की गई लेकिन वह अब तक नहीं मिल पाया है। पूजा के भाई सुभाष ने उसके कपड़ों से पहचान की।
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
हत्या का कारण प्रेम प्रसंग के चलते उपजा विवाद बताया जा रहा है। आरोपी युवक पहले से ही दूसरी शादी कर चुका था और पूजा इस रिश्ते के रास्ते में बाधा बन रही थी।