अपराध
युवती का शव बरामद होने से इलाके में फैली सनसनी, जांच शुरू

बिहार। गया जिले में 24 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव बुनियादगंज थाना क्षेत्र के कुकरा पुल के समीप से बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव लगभग तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि युवती की पहचान हो सके। हालांकि, खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी।