तलाश गस्ती गुमशुदा हनी - न्यूज़ इंडिया 9
ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

तलाश गस्ती गुमशुदा हनी

तलाश गस्ती गुमशुदा हनी उम्र करीब 14 वर्ष दिनांक 3. 9. 2021 को श्रीमती बबली देवी पत्नी राजेंद्र निवासी सलारपुर थाना सेक्टर 49 हाल पता कुलेसरा थाना ईकोटेक थर्ड जनपद गौतम बुद्ध नगर मोबाइल नंबर 9599540884 ने बताया कि हमारी पुत्री हनी उम्र14 वर्ष जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है बिना बताए घर से कहीं चली गई है इसके संबंध में थाना ईकोटेक थर्ड पर मुकदमा अपराध संख्या 621/21 धारा 363 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत है या किसी सज्जन को उक्त के संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो थाना हाजा की निम्नलिखित नंबरों 8595902548 9519277790 पर सूचना देने का कष्ट करें होलिया नाम हनी नाक औसतकद करीब 6 फीट उम्र 14 वर्ष रंग गेहुआ तोहरा मजबूत जिस सफेद चित्तदार टॉप काली पजामी पैरों में गुलाबी रंग की चप्पल पहने हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button