छोटे कामों के नाम पर करोड़ों के घोटाले, दिल्ली पुलिस पर 125 करोड़ से ज्यादा कि देन दारी || विभाग एकशन मोड़ में
दिल्ली पुलिस पर 125 करोड़ से ज्यादा की देनदारी,छोटे कामों के नाम पर करोड़ों रुपयों के घोटालों पर लगाम के लिए विभाग एक्शन मोड में
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में छोटे कामों के नाम पर होने वाले करोड़ों रुपयों के घोटालों पर लगाम लगाने के लिए विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहा है। दरअसल इन कामों के सत्यापन और दिल्ली पुलिस की देनदारियों के सत्यापन के लिए हाल ही में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जो अब सभी डिस्ट्रिक्ट और यूनिट में होने वाले इन कामों का सत्यापन करेगी। बताया गया है कि कमेटी का चेयरपर्सन अडिशनल सीपी विजिलेंस असलम खान को बनाया गया है। इनके अलावा कमिटी में तीन मेंबर अडिशनल सीपी (जनरल एडमिन) प्रमोद कुमार मिश्रा, डीसीपी जनरल मैनेजर (ऑपरेशन) दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटिड (डीपीएचसीएल) आलाप पटेल और एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (डीपीएचसीएल) भी हैं। ये सभी अब थानों, डीसीपी ऑफिस, बटालियन और दूसरी यूनिट में होने वाले कामों का सत्यापन करेंगे। जैसे अगर कोई काम किया जा रहा है तो काम शुरू होने से पहले और काम पूरा होने के बाद की तस्वीर मांगी जाएगी। इसके अलावा कामों के लिए पक्के बिल भी देने होंगे। कमिटी के लोग औचक निरीक्षण भी करेंगे। अब तक इन तमाम जगहों पर होने वाले इन छोटे कामों के लिए होने वाले खर्चे का कोई रेकॉर्ड नहीं होता था। यही कारण था कि ऑफिस में बैठे बाबू लोग अपनी मनमर्जी से बिल बनाकर पुलिस हेड क्वार्टर भेज देते हैं। पुलिस हेड क्वार्टर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ही इस कमिटी का गठन किया गया है।
पुलिस सूत्र का कहना है कि इन बिलों के चलते ही दिल्ली पुलिस पर मौजूदा समय में करोड़ों रुपये की देनदारी है। सूत्र ने दावा किया कि मोटे-मोटे तौर पर दिल्ली पुलिस पर मौजूदा समय में 125 करोड़ से ज्यादा की देनदारी है। उदाहरण देते हुए कहा, दिल्ली पुलिस के 15 जिलों में से हर एक पर करीब 7 से 8 करोड़ रुपये की देनदारी है। बाकी यूनिट और बटालियन की देनदारी अलग है। इसी से देनदारी का अंदाजा लगाया जा सकता है।