पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर कहा ‘तो भगवा ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने में मदद की।’ दरअसल, नीदरलैंड की जर्सी का रंग भगवा है। ट्वीट में वेंकटेश प्रसाद इसी ओर इशारा कर रहें हैं।
वेंकटेश का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले आज सुबह दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड ने 13 रनों से हरा दिया। जिसके बाद पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को हराना था। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब पाकिस्तान 9 नवंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इधर टीम इंडिया का मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड से होगा।
https://twitter.com/venkateshprasad/status/1589158318417018882?s=20&t=ARb0MsdH47IqztLJq-5eHA
बॉल को दोनों तरह से स्विंग
वेंकटेश दाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं। 1990 में उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर का आगाज किया था। वेंकटेश प्रसाद ने साल 1996 वर्ल्ड कप में आमिर सोहैल को क्लीन बोल्ड किया था। वेंकटेश प्रसाद टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं। उनके करियर पर नजर डालें तो टीम इंडिया के लिए उन्होंने 33 टेस्ट और 161 वनडे समेत कुल 194 मैच खेले थे। टेस्ट में उनके नाम 96 विकेट तो वनडे इंटरनेशनल में 196 विकेट हैं। जब वह इंडिया के लिए खेलते थे तो अपने जोड़ीदार जवागल श्रीनाथ के साथ मिलकर नई बॉल से बल्लेबाजों को चकमा थे। उन्हें बॉल को दोनों तरह स्विंग कराने में महारथ हासिल है। साल 2001 में वेंकटेश ने क्रिकेट को अलविदा किया था।