पुरानी रंजिश का बदला, राजमिस्त्री सोनू की हत्या से गांव में फैली सनसनी

गांव में पहली बार ऐसी घटना ने बढ़ाया डर, सरपंच ने सख्त कार्रवाई की अपील की
हरियाणा। करनाल जिले के गांव ऊंचा समाना में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक राजमिस्त्री की उसके पशुबाड़े में बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक सोनू की हत्या तेजधार हथियार से सिर पर वार कर की गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
42 वर्षीय सोनू, जो पेशे से राजमिस्त्री थे, हर रोज की तरह सोमवार रात को अपने पशुबाड़े में खाना खाने के बाद चारपाई पर सोने चले गए थे। अगली सुबह लगभग छह बजे जब उनका बेटा दूध निकालने के लिए बाड़े में पहुंचा, तो उसने पिता को खून से लथपथ हालत में मृत पाया। शोर मचाने पर ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए।
सूचना मिलते ही मधुबन थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।
मृतक की पत्नी ने बताया कि छह महीने पहले गांव चौरा के कुछ युवकों ने सोनू के साथ मारपीट की थी। दो महीने पहले भी रास्ते में रोककर उन पर जानलेवा हमला किया गया था। हाल के दिनों में वे युवक घर के आसपास घूमते देखे गए थे। परिजनों ने हत्या का शक उन्हीं युवकों पर जताया है।
सोनू तीन बच्चों के पिता थे — दो बेटियां और एक बेटा। हाल ही में उन्होंने अपनी एक बेटी की शादी की थी। अब परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य नहीं रहा, जिससे घर में मातम का माहौल है।
गांव के सरपंच सुरेंद्र ने बताया कि इस घटना से गांव में डर का माहौल है और ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का बयान:
थाना प्रभारी गौरव पुनिया ने बताया कि एफएसएल टीम के साथ मिलकर मौके का निरीक्षण किया गया है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मृतक के परिजनों, पड़ोसियों और अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।