10 हजार की रिश्वत लेता रजिस्ट्री क्लर्क रंगे हाथों काबू

हरियाणा। एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुहला तहसील में रजिस्ट्री क्लर्क को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। क्लर्क ने रजिस्ट्री करने की एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी।
तहसीलदार पर भी भ्रष्टाचार का आरोप
मामले में तहसीलदार गुहला पर भी क्लर्क का साथ देने का आरोप लगा है। गुहला बार एसोसिएशन ने तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पहले ही धरना दिया था।
डीएसपी मुकेश की अगुवाई में कार्रवाई
यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी मुकेश और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में की गई। शिकायतकर्ता ने एसीबी को रिश्वत की सूचना दी थी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर रजिस्ट्री क्लर्क को रंगे हाथों पकड़ा।
तहसीलदार पहले भी रहे हैं विवादों में
तहसीलदार गुहला इससे पहले अपनी निजी गाड़ी पर लाल और नीली बत्ती लगाकर चलने और चालान काटे जाने को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।
बार एसोसिएशन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
गुहला बार एसोसिएशन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि इस मामले में तहसीलदार की भूमिका की गहन जांच होनी चाहिए। एसोसिएशन ने मांग की कि दोषियों पर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई हो।
डीएसपी मुकेश का बयान:
डीएसपी मुकेश ने कहा, “रजिस्ट्री क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। तहसीलदार की भूमिका की भी जांच की जाएगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”