लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला। करीब 9600 करोड़ की लागत से तैयार गोरखपुर खाद कारखाना, एम्स और आईसीएमआर के रीजनल रिसर्च सेंटर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं। इन लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब है। यूपी के लिए ये खतरे की घंटी हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि लोहिया जी, जयप्रकाश जी जैसे महापुरुषों के अनुशासन को ये लोग कबसे छोड़ चुके हैं। यूपी भलीभांति जानता है कि लाल टोली वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब रहा है। आपके दु:ख दर्द से उनका कोई वास्ता नहीं। इन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए। गुंडे माफियाओं को संरक्षण देने, आतंकवादियों को जेल से छुड़ाने के लिए। उन्होंने 2017 के पहले यूपी में बनी अन्य विपक्षी पार्टियों की मंशा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बस जानते थे कि गोरखपुर खाद कारखाना और एम्स की कितनी जरूरत थी। यहां इन संस्थानों की कितनी मांग हो रही थी।
पीएम ने नाम लिए बिना यूपी की पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार पर एम्स को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ने यहां एम्स की जमीन देने में काफी हीलाहवाली की। जब बात आर-पार की हो गई तब सरकार ने मजबूरन जमीन दी। टाइमिंग पर सवाल उठाने वालों को भी आज का कार्यक्रम करारा जवाब है। कोरोना संकट काल में भी डबल इंजन की सरकार विकास में जुटी रही। काम नहीं रुकने दिया।