प्रधानाध्यापक ने दो छात्राओं से की छेड़खानी, जांच शुरू

बरेली। फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के एक गांव में सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने शर्मनाक हरकत कर दी। इससे गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी। मामला थाने पहुंच गया है। आरोप प्रत्यारोप के बीच पुलिस जांच में जुट गई है। प्रधानाध्यापक पर दो छात्राओं से छेड़खानी का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि कक्षा आठ की दो छात्राओं को प्रधानाध्यापक 27 मार्च को आधार कार्ड में संशोधन कराने के बहाने अपने घर शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा ले गया। शिक्षक के घर में कोई नहीं था। बताते हैं कि एक छात्रा को उसने घर के बाहर कुछ लेने भेज दिया। दूसरी छात्रा से रसोई से पानी लाने को कहा। जब छात्रा रसोई में गई तो शिक्षक ने उसे पीछे से जाकर पकड़ लिया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा।
छात्रा के चीखने पर दूसरी छात्रा भी आ गई। शिक्षक ने दोनों को धमकाया कि किसी से कुछ मत कहना। छात्राओं ने परिजनों को घटना के बारे में बता दिया। शनिवार को जब स्कूल खुला तो शिक्षक के पहुंचने पर अभिभावकों के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस के पहुंचने पर उसे ग्रामीणों से बचाया गया। शिक्षक को पुलिस थाने ले आई है।
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक ने खुद ही दीवार पर सिर मारकर चोट मार ली है। एक छात्रा की मां तहरीर देने थाने पहुंचीं। घटना के बाद बारह बजे से पहले ही बच्चों की छुट्टी कर स्कूल में ताला लगा दिया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है। हवालात में बंद शिक्षक का कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है। हालांकि अपने कमरे पर छात्राओं को ले जाने की बात स्वीकार कर रहा है।