दुष्कर्म का फोटो और वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, केस दर्ज

मुरादाबाद। भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने अमरोहा की महिला को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। फोटो और वीडियो बनाकर उसे दो साल तक ब्लैकमेल किया।पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी और उसके परिवार के लोगों ने उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट की मदद लेते हुए केस दर्ज कराया है। अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला के मुताबिक भगतपुर क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी रिजवान से उसकी जान पहचान थी।
महिला की तबीयत खराब होने पर युवक ने अपने पिता से उसे ताबीज दिलाने को कहा। महिला का कहना है कि 19 सितंबर 2022 को आरोपी के पिता से ताबीज लेने चांदपुर गांव पहुंच गई। आरोपी रिजवान उसे बहाने से कमरे में ले गया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। कुछ देर बाद होश में आई तो पता चला कि आरोपी ने उसके फोटो खींच लिए हैं। आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता अपने घर चली गई। इसके बाद भी आरोपी उसे ब्लैकमेल करता रहा।
इससे तंग आकर पीड़िता 20 अगस्त 2024 को इसकी शिकायत करने उसके घर गई। जहां आरोपी के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्र और दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।