संदिग्ध परिस्थितियों में मिला गर्भवती महिला का शव, गले और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान

पति पर हत्या का आरोप
मुजफ्फरपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक गर्भवती महिला का शव उसके ससुराल के कमरे में पाया गया। मृतका के गले और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव मिलने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतका की पहचान 26 वर्षीय डौली कुमारी के रूप में की गई है। उसकी शादी आम गोला नाका रोड के रहने वाले दिनेश चंद्र सिंह से 2019 में हुई थी।
मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित आम गोला नाका रोड पर कपड़े का कारोबार करने वाली डौली कुमारी का शव उसके कमरे में पाया गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना के बाद मृतका के मायका वालों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पुलिस से आरोपी पति को फांसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान पुलिस के साथ नोक-झोंक भी हुई।
बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेज दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति को पूछताछ के लिए डिटेन कर लिया है। मौके पर पहुंची FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मृतका के मायका वालों ने आरोप लगाया है कि डौली की शादी धूमधाम से आठ लाख रुपये दहेज देकर की गई थी और शुरुआती कुछ साल सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन छह महीने पहले डौली के पति ने घर में काम करने के लिए एक महिला को कामवाली के तौर पर रख लिया था।
इसके बाद डौली के पति की उस कामवाली से नजदीकियां बढ़ गईं, और वह उससे शादी करना चाहता था। जब डौली को इस बात का पता चला, तो उसने इसका विरोध किया, जिसके बाद उसका पति उसे पीटता था। मायका वालों के अनुसार, कामवाली के प्रेम प्रसंग के चलते पति ने अपनी गर्भवती पत्नी डौली के पेट में पल रहे चार महीने के बच्चे की भी हत्या कर दी। उन्होंने आरोपी पति को फांसी की सजा देने की मांग की है और न्याय की उम्मीद जताई है।