गुर्जर समाज के राजाओं के ढके हुए इतिहास को प्रवीण भारतीय ने किया उजागर।
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित पंडित दीनदयाल शोध संस्थान में गुर्जर गैलरी में लगे गुर्जर राजाओं के शिलापट को ढकने के विरोध में हाल ही में करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं गुर्जर समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बाद गुर्जर समाज में जन्मे समाजसेवी चौधरी प्रवीण भारतीय ने पंडित दीनदयाल शोध संस्थान पहुंच कर गुर्जर राजाओं के शिलापट साफ कर एवं शिलापट पर लगी क्रांतिकारी वीर विजय सिंह पथिक जी की तस्वीर को सह सम्मान हटाकर दूसरी जगह स्थापित किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गंदी राजनीति एवं राजनीतिक लोग जातियों के आधार पर लड़ा कर निजी लाभ लेने के लिए बार-बार गुर्जर समाज के इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं ।जिस को बिल्कुल भी गुर्जर समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल शोध संस्थान में बनी गुर्जर गैलरी में लगे गुर्जर राजाओं के शिलापट को उन्होंने स्वयं जाकर साफ किया और शिलापट के ऊपर क्रांतिकारी वीर विजय सिंह पथिक जी की तस्वीर को गैलरी में ही सह सम्मान स्थापित किया है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि अगर भविष्य में इस तरह की की घटना गुर्जर समाज के इतिहास के साथ छेड़छाड़ या गुर्जर क्रांतिकारी शहीदों का अपमान किया तो गुर्जर समाज इस गलत व्यवस्था का पुरजोर विरोध करेगा।