अपराध
पुलिस ने जबरन वसूली रैकेट का किया भंडाफोड़, आरोपियों से अवैध हथियार और लग्जरी वाहन किए बरामद

पंजाब। बटाला पुलिस ने अमेरिका स्थित गुरदेव जस्सल द्वारा चलाए जा रहे एक बड़े जबरन वसूली रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि 4 फरवरी को जस्सल के साथियों ने कलानौर स्थित व्यवसायी के पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की थी। लगातार धमकी भरे कॉल और ₹1 करोड़ की मांग के बाद व्यवसायी ने आखिरकार 11 फरवरी को ₹50 लाख का भुगतान किया।
जांच के आधार पर, एएसआई सुरजीत सिंह और अंकुश मैनी को जबरन वसूली के धन के संग्रह और वितरण में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जस्सल का गिरोह धमकियों और भुगतान के लिए विदेशी नंबरों का इस्तेमाल करता था और सुनिश्चित करता था कि जबरन वसूली के पैसे कई बिचौलियों के माध्यम से भेजे जाएं। आरोपियों से 83 लाख रुपये, अवैध हथियार और लग्जरी वाहन बरामद किए गए हैं।